जमीन के विवाद ने ली पिता की जान
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के गुतुरमा गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। एक बेटे ने जमीन के विवाद में अपने 80 वर्षीय पिता रूपधर राम सतनामी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
छोटी बहू के नाम जमीन रजिस्ट्री से था नाराज
जानकारी के अनुसार, मृतक रूपधर राम ने हाल ही में अपनी जमीन का एक हिस्सा छोटी बहू के नाम कर दिया था। इससे नाराज बड़ा बेटा नेतराम सतनामी रविवार शाम गांव पहुंचा और पिता से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर नेतराम ने डंडे से पिता पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भागते समय हुआ सड़क हादसा
हत्या के बाद नेतराम बाइक से भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्राम सुर के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को रूपधर राम का शव घर के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और हत्या व सड़क हादसे दोनों मामलों की जांच जारी है।




