दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण कार विस्फोट के बाद देशभर में चिंता और सियासी बयानबाजी दोनों तेज हो गई है। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि हुई है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्हें देश की सुरक्षा में विफल बताया है।
महुआ मोइत्रा का ट्वीट
महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Twitter) पर लिखा —
“भारत को एक सक्षम गृह मंत्री की जरूरत है, न कि हर समय नफरत फैलाने वाले मंत्री की। क्या हमारी सीमाओं और हमारे शहरों दोनों की रक्षा का कर्तव्य अमित शाह का नहीं है? वह सभी मामलों में विफल क्यों हो रहे हैं?”
उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। भाजपा नेताओं ने उनके बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए टीएमसी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं
दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और जांच जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह उच्च क्षमता वाला विस्फोटक था, जिसकी वजह से कार पूरी तरह जल गई।
विपक्ष के हमले जारी
विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि राजधानी में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हुई। वहीं, गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।




