बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा में रविवार सुबह एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय रमा जोशी पत्नी दीपक जोशी सुबह अपने घर के बाहर कूड़ा डालने गई थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी।
बाल्टी और शाल मिली, महिला का पता नहीं
काफी देर तक घर न लौटने पर पति दीपक ने तलाश शुरू की। गांव के बाहर उसकी बाल्टी और शाल पड़ी मिली, लेकिन रमा का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर काफी देर तक खोजबीन की, फिर भी महिला का कुछ पता नहीं चला।
गुलदार की आशंका, पर सबूत नहीं मिले
ग्रामीणों को आशंका है कि गुलदार (तेंदुआ) महिला को जंगल की ओर खींचकर ले गया होगा। सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि वन अधिकारियों ने बताया कि आसपास गुलदार के पैरों के कोई निशान नहीं मिले, जिससे हमले की संभावना से इनकार किया गया है।
पुलिस और ग्रामीण कर रहे हैं तलाश
मौके पर थाना प्रभारी पुष्पा देवी की अगुवाई में पुलिस टीम व ग्रामीणों ने देर तक तलाश की। समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया था।
दो बच्चों की मां थी रमा
रमा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोईया का काम करती थी। उसके दो छोटे बच्चे हैं। परिजन उसकी सलामती के लिए रो-रोकर बुरा हाल हैं।
हालिया समान घटना से बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र की एक युवती खेत से रहस्यमय रूप से गायब हुई थी, जिसे बाद में चंडीगढ़ में अपने प्रेमी के साथ बरामद किया गया था। इस घटना के बाद से इलाके में एक बार फिर सुरक्षा और वन्यजीव हमले की आशंका को लेकर दहशत का माहौल है।




