रांची, 11 जनवरी (हि.स.)। राजधानी पुलिस ने अभियान चलाकर पिछले पांच दिनों में 132 एकड़ अफीम की गैरकानूनी खेती को नष्ट किया है।
कब-कब हुई कार्रवाई
-दो जनवरी को बुंडू, सोनाहातु, तमाड़, दशमफॉल, राहे, नामकुम और अनगड़ा थाना क्षेत्रों में 34.5 एकड़ में अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। इनमें बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 एकड़, सोनाहातु में 2.5 एकड़, तमाड़ में 3.5 एकड़, दशमफॉल में 12 एकड़, राहे में दो एकड़ और अनगड़ा थाना क्षेत्र में पांच एकड़ शामिल हैं।
-तीन जनवरी को बुंडू, सोनाहातु, तमाड़, दशमफॉल, राहे एवं नामकुम थाना क्षेत्रों में 34 एकड़ में अफीम की खेती को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया। इनमें बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 एकड़, सोनाहातु में दो एकड़, तमाड़ में 5.5 एकड़, दशमफॉल में 4.5 एकड़, नामकुम में पांच एकड़ और राहे थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच एकड़ शामिल हैं।
-चार जनवरी को बुंडू, सोनाहातु, तमाड़ और दशमफॉल थाना क्षेत्रों में 38.5 एकड़ में अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। इनमें बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 09 एकड़, सोनाहातु में पांच एकड़, तमाड़ में 25 एकड़ और दशमफॉल थाना क्षेत्र अंतर्गत चार एकड़ शामिल है।
-पांच जनवरी को बुंडू, सोनाहातु, अनगड़ा एवं दशमफॉल थाना क्षेत्रों में 21 एकड़ में अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया। इनमें
बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 एकड़, सोनाहातु में तीन एकड़, दशमफॉल में चार एकड़ और अनगड़ा थाना क्षेत्र में चार एकड़ शामिल है।
-10 जनवरी को नामकुम थाना क्षेत्र के लाली पंचायत अंतर्गत कुदागढ़ा एवं हेसो गांव में कुल करीब चार एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अवैध अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में लगातार सफलता भी मिल रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।