कुत्ते के काटने से मासूम की मौत, परिवार में मातम
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बिधूना तहसील क्षेत्र के कुसमरा गांव में कुत्ते के काटने से घायल हुए छह वर्षीय इसमोल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सदमे का माहौल है।
घर के बाहर खेलते समय कुत्ते ने किया हमला
बीस दिन पहले इसमोल अपने घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर उसकी गर्दन पर काट लिया। परिजन तुरंत उसे लेकर बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
एंटीरेबीज की सभी खुराकें दी गईं
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने तुरंत पहली एंटीरेबीज वैक्सीन लगाई। कुछ दिनों बाद दूसरी और तीसरी खुराक भी दी गई। लेकिन बच्चे की सेहत लगातार बिगड़ती गई।
स्थिति गंभीर होने पर परिजनों ने उसे पहले जिला अस्पताल औरैया, फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
पिता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डॉक्टरों के काफी प्रयासों के बावजूद मंगलवार शाम इसमोल ने दम तोड़ दिया।
बच्चे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसमोल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मां भावना और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में हुआ अंतिम संस्कार
बुधवार सुबह परिजनों ने नम आंखों से गांव में ही इसमोल का अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव में घटना को लेकर दुख और आक्रोश दोनों दिखा। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई और प्रशासन से समाधान की मांग की।




