चौथी लाइन निर्माण के चलते बिलासपुर–झारसुगुड़ा रेल सेक्शन में कई ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेल लाइन निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में चांपा–खरसिया सेक्शन के सारागांव स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी प्रक्रिया के चलते 14 से 17 नवंबर 2025 तक कई यात्री ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।
बिलासपुर रेलवे जोन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, निम्न ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं—
❌ पूरी तरह रद्द ट्रेनें
- 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- रद्द अवधि: 14 से 17 नवंबर 2025
- 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर
- रद्द अवधि: 13 से 16 नवंबर 2025
- 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- रद्द अवधि: 14 से 17 नवंबर 2025
🔄 शॉर्ट-टर्मिनेट / शॉर्ट-ऑरिजिनेट ट्रेनें
- 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर
- 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर में ही समाप्त होगी
- बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में रद्द
- 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर
- 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर से शुरू होगी
- झारसुगुड़ा–बिलासपुर के बीच रद्द
रेलवे प्रशासन ने बताया कि चौथी लाइन निर्माण भविष्य की रेल क्षमता बढ़ाने और भीड़ कम करने के लिए आवश्यक है। कार्य अवधि के दौरान यात्रियों से यह अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति, रद्दीकरण और समय सारिणी की जांच अवश्य करें।




