जगदलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के रक्षित केंद्र में आज शनिवार काे जनरल परेड आयोजित की गई। जिसमें बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जनरल परेड में मौजूद पुलिस जवानाें के परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने हमेशा अनुशासित रहने के संबंध में हिदायत दी। साथ ही रक्षित केंद्र के वाहन शाखा में जिले में मौजूद वाहनों का भी निरीक्षण किया। वाहनाें को अच्छे रखरखाव रखने वाले पुलिस के वाहन चालकों को पुरस्कृत किया गया तथा रखरखाव में कमी पाए जाने पर वाहन चालकों को वाहन अच्छे स्थिति में रखने हेतु हिदायत दी गई । साथ ही परेड में मौजूद कर्मचारियों की परेशानियों को सुना गया और और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहितअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार के अलावा जिले के राजपत्रित ,अराजपत्रित अधिकारी समेत लगभग 200 अधिकारी एवं जवान माैजूद रहें।