वृंदावन पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव में पहुंचे मुख्य न्यायाधीश
नैनीताल, 17 नवंबर। नगर के वृंदावन पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव का 15वां समारोह इस बार बेहद खास रहा। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उनकी मौजूदगी से विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और बच्चों में खास उत्साह दिखा।
नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने कुमाउनी लोकगीत, गुजराती डांडिया, राधा-कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका और अंग्रेजी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने पूरा माहौल तालियों से गूंजा दिया।
मुख्य न्यायाधीश ने की प्रशंसा
न्यायमूर्ति नरेंद्र ने बच्चों के प्रदर्शन की दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तुतियों ने उन्हें अपने बचपन की याद दिला दी। उन्होंने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों का हौसला बढ़ाया।
प्रगति रिपोर्ट और आभार
विद्यालय की प्रधानाचार्य राखी साह ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति की उपस्थिति को विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद किया।
गणमान्यजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, कूर्मांचल बैंक अध्यक्ष विनय साह, आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा, लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बीसी त्रिपाठी, और रामा मॉन्टेसरी स्कूल की निदेशक नीलू एलहेंस सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।




