सांसद देव के अधूरे वादे पर भड़के ग्रामीण, घाटाल में सड़क सुधार को लेकर पथावरोध
पूर्व मेदिनीपुर, 17 नवंबर। पांशकुड़ा जनवार बाईपास से मैसूर पटना मार्ग होते हुए मठ–जशोरा तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। इस खराब सड़क के कारण हजारों लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के सांसद दीपक अधिकारी उर्फ़ देव ने सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
कई बार विरोध, लेकिन समाधान नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति को लेकर वे पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। दो बार पथावरोध कर समस्या उठाई गई, तब प्रखंड प्रशासन ने दुर्गा पूजा से पहले काम शुरू करने का आश्वासन दिया था। मगर पूजा बीत गई, उसके बाद भी सड़क मरम्मत का कोई प्रयास नहीं हुआ।
जब रोजाना बसों, ट्रकों और छोटे वाहनों का भारी दबाव इस सड़क से गुजरता है, तो खराब हालत लोगों की मुश्किलें और बढ़ा देती है।
फिर सड़क पर उतरे लोग
सोमवार को मैसूर क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक बार फिर पथावरोध कर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क निर्माण की स्वीकृति और बजट आवंटन होने के बावजूद काम न शुरू होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके बाद पथावरोध हटाया गया और यातायात बहाल हो सका।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।



