जयपुर में गुरुवार से जीएसआई का अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
नई दिल्ली, 18 नवंबर। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) अपनी 175वीं वर्षगांठ के अवसर पर 20 और 21 नवंबर को जयपुर में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने जा रहा है। ‘अतीत का पता लगाना, भविष्य को आकार देना: जीएसआई के 175 वर्ष’ विषय पर आधारित यह सेमिनार राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र (आरआईसी), जयपुर में होगा।
जी. किशन रेड्डी करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का गुरुवार को औपचारिक उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में खान मंत्रालय के सचिव पीयूष गोयल और राजस्थान सरकार के खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रधान सचिव टी. रविकांत भी मौजूद रहेंगे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि होंगे शामिल
इस दो दिवसीय सेमिनार में देश-विदेश के प्रख्यात भूवैज्ञानिक, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और खनन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व जीएसआई के महानिदेशक एवं संरक्षक असित साहा करेंगे। पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष विजय वी. मुगल सेमिनार के अध्यक्ष होंगे।
भूविज्ञान के 175 वर्षों की यात्रा पर होगा मंथन
खान मंत्रालय के अनुसार, सेमिनार में भूवैज्ञानिक अनुसंधान, खनिज खोज, पृथ्वी विज्ञान, भू-मानचित्रण और संसाधन प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही जीएसआई के 175 वर्षों के योगदान, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर विस्तृत चर्चा होगी।
महत्वपूर्ण मंच से नई नीतियों और तकनीकों पर नजर
विशेषज्ञ इस मंच के माध्यम से खनन और भूविज्ञान क्षेत्र से जुड़ी नई तकनीक, नीतियों और वैश्विक वैज्ञानिक विकासों पर भी अपने विचार साझा करेंगे।
जीएसआई ने बताया कि यह सेमिनार भारत में भू-विज्ञान अनुसंधान को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।




