सिलीगुड़ी,11 जनवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने स्थानीय भाजपा विधायक शंकर घोष पर विकास में बाधा डालने का आरोप लगाए है। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक शहर के विकास पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने शनिवार को
“टॉक टू मेयर” कार्यक्रम के दौरान उक्त टिप्पणी की। कार्यक्रम में लोगों ने मेयर को फोन कर शहर के कई वार्डों में खराब सड़कों की शिकायत की। मेयर गौतम ने इस दौरान कहा, ‘हम सभी वार्डों में सड़क, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति प्रणाली को यथासंभव बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मेयर ने आगे कहा की कि डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा सीटों पर जनता ने भाजपा को वोट देकर जिताया है। उनकी भूमिका क्या है? क्या वे आपके लिए कोई काम कर रहे हैं? आप उन्हें पकड़ क्यों नहीं रहे हैं?’
वहीं, इस दिन स्टेशन फीडर रोड (एसएफ रोड) से एक व्यक्ति ने फोन कर शिकायत की कि सड़क विस्तार के कारण पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है। उस पर मेयर ने कहा, स्थानीय विधायक एसएफ रोड सड़क के विस्तार को लेकर खूब बातें कर रहे हैं। पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे है, लेकिन हमने अधिकांश पेड़ों को दोबारा लगाया है। विधायक बिना कुछ समझे बेवजह विकास में बाधा डाल रहे हैं।
मेयर ने तंज कसते हुए कहा कि, सालूगाड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बहुत सारे पेड़ काटे जा रहे हैं। विधायक वहां कोई रुकावट नहीं डाल रहे हैं। विधायक हर जगह कह रहे हैं कि वे सिलीगुड़ी का विकास करना चाहते हैं, लेकिन वे सही प्रक्रिया का प्रस्ताव जिला शासक को नहीं भेज रहे हैं।