ढाका की कोरेल झुग्गी बस्ती में शाम पांच बजे लगी आग, रात दस बजे काबू पाया गया
ढाका, 26 नवंबर। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की कोरेल झुग्गी–झोपड़ी बस्ती में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि एक-एक कर दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा। दमकलकर्मियों ने लगभग पाँच घंटे की कठिन मेहनत के बाद रात करीब 10 बजे आग को आशंकित रूप से नियंत्रित कर लिया।
रिपोर्टों के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और नुकसान का आकलन भी जारी है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, ढाका दमकल विभाग के कार्यवाहक प्रवक्ता शाहजहां शिकदर ने बताया कि आग लगभग शाम 5 बजे भड़की थी। देखते ही देखते लपटों ने बड़ी संख्या में झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
संकरा रास्ता बना सबसे बड़ी चुनौती
दमकल विभाग के शीर्ष अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि कोरेल बस्ती के भीतर रास्ते बेहद संकरे हैं, जिससे आग के केंद्र तक पहुंचना बेहद कठिन रहा। पहली दमकल गाड़ी को ही स्थल तक पहुंचने में 30–35 मिनट लग गए। भीड़ और तमाशबीनों को हटाने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
झील से खींचा गया पानी, बचाव कार्य तेज
आग पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए दमकल विभाग को पास की कोरेल झील से पाइपलाइन के जरिए पानी लाना पड़ा। विभाग के अनुसार, आग को अब लगभग पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन पूरी तरह बुझाने और कूलिंग के प्रयास देर रात तक जारी रहे।
स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि आग किन परिस्थितियों में लगी और कितने परिवार प्रभावित हुए।




