छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी वर्ष 2025-26 के लिए ‘एकीकृत किसान पोर्टल (एग्रीस्टैक पोर्टल)’ में किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब राज्य के किसान 30 नवंबर 2025 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
बुधवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार, सभी समितियों में लॉगिन की सुविधा 30 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी, ताकि किसान समय पर फसल और रकबा संबंधी विवरण अपडेट कर सकें।
पंजीयन, संशोधन और कैरीफारवर्ड—तीनों प्रक्रियाएं 30 नवंबर तक
सरकार ने स्पष्ट किया है कि निम्न कार्य अब 30 नवंबर तक किए जा सकेंगे—
- किसानों का नया पंजीयन
- कैरीफारवर्ड संबंधी सुधार
- पंजीकृत फसल में संशोधन
- रकबा (एरिया) से जुड़ी जानकारी का अद्यतन
धान खरीदी के लिए यह पंजीयन अनिवार्य है। अधिकारी किसानों को समय पर प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दे रहे हैं ताकि खरीदी केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर
किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने दो टोल-फ्री नंबर भी उपलब्ध कराए हैं—
- एग्रीस्टैक हेल्पडेस्क : 1800-233-1030
- खाद्य विभाग टोल-फ्री : 1800-233-3663
इन नंबरों पर किसान पंजीयन से संबंधित सहायता, पोर्टल की समस्याओं या आवश्यक दिशानिर्देशों के लिए संपर्क कर सकते हैं।
विभाग की अपील
कृषि एवं खाद्य विभाग ने कहा कि पंजीयन की तिथि बढ़ने से किसानों को राहत मिलेगी, लेकिन अंतिम दिनों की भीड़ से बचने के लिए किसान जल्द से जल्द पंजीयन कराएं।




