शादी में गए परिवार के घर में चोरी, नकदी व जेवरात गायब
जिला शिमला के रोहडू उपमंडल में चोरी की घटना ने ग्रामीणों को दहला दिया। चिड़गांव थाना क्षेत्र के जड़सा गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और सोने का जेवर चोरी कर लिया।
घर पहुँची तो टूटा मिला दरवाज़ा
पीड़िता रंजन कुमारी, पत्नी मनोज कुमार, ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर को वे परिवार समेत एक शादी समारोह में गई थीं। देर शाम घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉक भी टूटा पाया गया।
सोने का हेयर पिन और 1500 रुपये चोरी
रंजन कुमारी के अनुसार, चोर अलमारी के लॉकर से सोने का हेयर पिन और 1500 रुपये नकद ले गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चिड़गांव थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर सबूत एकत्र किए।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज की
रोहडू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है।
ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और पुलिस की सक्रियता की मांग की है।




