मुरादाबाद, 27 नवंबर। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सेव गर्ल ट्रस्ट ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। गुरुवार को सेव गर्ल ट्रस्ट और कृष्णा बाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में ‘उड़ान कौशल कला केंद्र’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा बेटियों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्य अत्यंत प्रेरणादायक और अनुकरणीय हैं।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र की बेटियों को सिलाई–कढ़ाई, सेल्फ डिफेंस और ब्यूटीशियन जैसी उपयोगी कौशलों का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा। यह पहल न केवल बेटियों को सक्षम बनाएगी, बल्कि समाज को भी मजबूत आधार प्रदान करेगी। कमिश्नर ने सेव गर्ल ट्रस्ट के सेवाभाव और निरंतर सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी पहलें समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करती हैं।”
कृष्णा बाल विद्या मंदिर के निदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कौशल आधारित प्रशिक्षण से बेटियों को मजबूती और आत्मविश्वास मिलेगा। सेव गर्ल ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने कहा कि बेटियाँ केवल परिवार का आधार नहीं, बल्कि समाज और देश के विकास की सबसे अहम कड़ी हैं।
उन्होंने कहा—
“हमारा उद्देश्य हर बेटी को आत्मनिर्भर बनाना और उसके सपनों को साकार करने में साथ देना है। कोई भी बेटी संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रहे।”
केंद्र में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे—
- डॉ. निधि गुप्ता द्वारा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
- सुरेंद्र और राधा द्वारा सिलाई प्रशिक्षण
- अंकुर कौशिक द्वारा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण
‘उड़ान कौशल कला केंद्र’ बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की नई शुरुआत माना जा रहा है।




