व्यापारियों और रेलवे अधिकारियों की संयुक्त बैठक
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में माल-भाड़ा ग्राहक बैठक आयोजित हुई। यह कार्यक्रम भारतेंदु सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अधिकारी और कई उद्योग प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
माल-भाड़ा ग्राहक बैठक वाराणसी मंडल का उद्देश्य व्यापार जगत और रेलवे के बीच संबंध मजबूत करना था।
DRM ने रखी रेलवे सेवाओं की रूपरेखा
DRM आशीष जैन ने कहा कि यह बैठक केवल औपचारिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलवे, व्यापारियों की जरूरतों को समझने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि—
“हमारा लक्ष्य है कि रेलवे आपकी पहली पसंद बने। हम आपकी आवश्यकताओं के अनुसार सेवाओं को सुरक्षित, तेज और किफायती बनाना चाहते हैं।”
उन्होंने ओवरलोडिंग पर भी सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रकों में ओवरलोडिंग से गुड्स साइडिंग में दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है।
व्यापारियों ने दिए सुझाव
बैठक में एफसीआई, सीमेंट उद्योग, खाद व्यापार, फर्टिलाइज़र और खाद्यान्न व्यापार से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उद्योग जगत ने रेलवे से बेहतर रेक उपलब्धता, समयबद्ध संचालन, और पारदर्शी प्रक्रियाओं की मांग रखी।
माल-भाड़ा ग्राहक बैठक वाराणसी मंडल के लिए महत्वपूर्ण इसलिए भी रही क्योंकि कई व्यापारी रेलवे की सेवाओं को ऊंचा दर्जा देने के लिए तैयार दिखे।
रेलवे ने जताया सहयोग का भरोसा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि रेलवे व्यापारियों को सर्वोत्तम लॉजिस्टिक्स सुविधा देने के लिए निरंतर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि—
“माल-भाड़ा ग्राहक बैठक वाराणसी मंडल की पहल व्यापार को रेलवे की ओर आकर्षित करेगी। हम आपकी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे।”




