मंत्री कृष्णा गौड़ ने की वीआईटी कॉलेज की आकस्मिक समीक्षा
सीहोर, 27 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हाल ही में सामने आई शिकायतों के बाद सीहोर वीआईटी कॉलेज मंत्री कृष्णा गौर के निरीक्षण का केंद्र बना रहा। भोजन, पेयजल और हॉस्टल सुविधाओं पर छात्रों की नाराजगी को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री गुरुवार को कॉलेज पहुंचीं।
मेस, पानी और सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
मंत्री कृष्णा गौर ने मेस, रसोईघर, पानी की आपूर्ति, स्टोरेज टैंक और सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा।
उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पीएचई को भोजन और पानी के सैंपल की जांच तत्काल पूरी करने के निर्देश दिए।
स्थायी शिकायत निवारण तंत्र बनाने का आदेश
मंत्री ने कॉलेज और प्रशासन को निर्देश दिया कि एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिसमें विद्यार्थी सीधे शिकायत दर्ज कर सकें और उसका तुरंत समाधान हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाओं में पुनः लापरवाही मिली, तो शासन स्तर पर कठोर कार्रवाई होगी।
दैनिक मॉनिटरिंग और कड़े प्रोटोकॉल लागू करने के निर्देश
मंत्री ने मेस और जल आपूर्ति व्यवस्था की रोजाना जांच का आदेश दिया। साथ ही रसोईघर, जल टंकियों और भोजन भंडारण स्थलों की नियमित सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने को कहा।
छात्रावासों में सुरक्षा और अनुशासन बढ़ाने के लिए सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड और निरीक्षण दल तैनात करने के निर्देश भी दिए गए।
छात्रों से संवाद कर दिलाया भरोसा
निरीक्षण के बाद मंत्री ने छात्रों से सीधे बात की और कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि भोजन और पानी के सैंपल लैब भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आते ही दोषियों पर कार्रवाई होगी।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
बैठक में विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, कलेक्टर बालागुरू के., एसपी दीपक शुक्ला और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



