नारायणगढ़ में सड़क हादसा: अनियंत्रित लारी पलटने से दो घायल
पश्चिम मेदिनीपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। नारायणगढ़ में सड़क हादसा गुरुवार देर रात उस समय हुआ जब ओडिशा की ओर जा रही सब्जी-लदी लारी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में लारी में सवार दो लोग घायल हो गए।
यांत्रिक खराबी बनी हादसे की वजह
सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से सब्जी लेकर ओडिशा जा रही लारी नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के कूचली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर पहुंची ही थी कि अचानक उसमें यांत्रिक खराबी आ गई। इससे चालक का नियंत्रण टूट गया और वाहन डिवाइडर पर चढ़ते हुए दो बार पलट गया।
घायलों को तुरंत भेजा गया अस्पताल
नारायणगढ़ में सड़क हादसा की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम और नारायणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और एनएच कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा।
कुछ समय के लिए बाधित हुआ यातायात
लारी के पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। पुलिस और एनएच टीम ने संयुक्त प्रयास से सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया और मार्ग को फिर से सामान्य कर दिया।
स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में
अधिकारियों के अनुसार, नारायणगढ़ में सड़क हादसा में घायल दोनों व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था अब पूरी तरह सुचारू है।




