शिमला, 28 नवंबर (हि.स.)। शिमला जिला के सुन्नी थाना क्षेत्र में चोरों ने बुधवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कादरेन–मांडरी पेयजल पंप हाउस को सप्लाई देने वाले 63 केवीए (22/0.4 केवी) ट्रांसफॉर्मर को बेस से गिराकर उसका कॉपर कोर निकाल लिया। इस प्रक्रिया में उन्होंने ट्रांसफॉर्मर के सभी नट-बोल्ट खोल दिए और अंदर भरा ऑयल भी जमीन पर फैल गया।
सबसे खतरनाक बात यह रही कि ट्रांसफॉर्मर गिराते समय बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। यह चोरी रात के अंधेरे में अत्यंत जोखिमपूर्ण तरीके से की गई।
पंप हाउस से कीमती वायर और पार्ट्स भी चोरी
ट्रांसफॉर्मर के अलावा चोर पास स्थित पंप हाउस से:
- 22 मीटर कॉपर थ्री-कोर वायर
- दो बसबार
- दो थिम्बल
- अन्य विद्युत इंस्टॉलेशन पार्ट्स
भी उखाड़ कर ले गए।
26 नवंबर की रात को हुई चोरी
शिकायत हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड, सुन्नी के असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) दिना नाथ अत्री ने दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि चोरी पूरी योजना बनाकर की गई और सरकारी संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया।
मामला दर्ज, जांच शुरू
सुन्नी पुलिस ने मामला धारा 303(2), 305(e) BNS और 3(2)(a) PDPP एक्ट के तहत दर्ज किया है।
जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल हेम प्रकाश को सौंपा गया है।
पुलिस ने:
- मौके का निरीक्षण किया
- साक्ष्य जुटाए
- आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू की
साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने रात में कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें।




