प्रधानमंत्री देर शाम पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस की शुरुआत
रायपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से डीजीपी–आईजीपी सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार की देर शाम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शाम 7 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद सीधे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस एम-1 में ठहरेंगे। प्रधानमंत्री पूरे तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे, जिसे लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की भव्य तैयारियां की गई हैं।
अमित शाह और शीर्ष अधिकारियों के लिए विशेष आवास व्यवस्था
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवा रायपुर स्थित एम-11 आवास में रुकेंगे। वहीं एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के लिए नए सर्किट हाउस में आवास की व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, केवल सर्किट हाउस में ही 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए हैं। इसके अलावा ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे तथा निमोरा अकादमी में 91 कमरे आरक्षित किए गए हैं। सम्मेलन में 33 राज्यों के डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी सहित लगभग 75 वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चौकस
प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी की मौजूदगी को देखते हुए रायपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बदलाव किए गए हैं और पुलिस टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है।
यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोधक उपायों, पुलिसिंग में एआई और फोरेंसिक तकनीक के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहेगा।




