अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना ध्वस्त, आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
श्रीनगर, 28 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मिलकर अवंतीपोरा जैश-ए-मोहम्मद ठिकाना ध्वस्त किया गया और एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को लॉजिस्टिक सहयोग देने में सक्रिय था।
खुफिया सूचना पर संयुक्त अभियान
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नानेर मिदूरा क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने सेना की 42 आरआर और CRPF की 180 बटालियन के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी के दौरान गनई मोहल्ला नानर निवासी नजीर अहमद गनई के बेटे अब्दुल अजीज गनई को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उजागर हुआ आतंकी ठिकाना
आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके बगीचे में आतंकियों का एक छिपा हुआ ठिकाना मौजूद है। सुरक्षाबलों ने ठिकाने से—
- 02 हैंड ग्रेनेड
- 01 डेटोनेटर
- विस्फोटक सामग्री
बरामद की। नियमों के तहत एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ठिकाने को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
लॉजिस्टिक सपोर्ट देता था आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी त्राल और अवंतीपोरा इलाके में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों को—
- हथियार पहुँचाने,
- गोला-बारूद के परिवहन,
- और छिपने की जगह उपलब्ध कराने
जैसी गतिविधियों में शामिल था।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा में FIR नंबर 257/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियाँ अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि ठिकाना किन आतंकियों द्वारा उपयोग किया जा रहा था और नेटवर्क में और कौन शामिल है।




