उत्तर प्रदेश ने पीएम सूर्यघर योजना में रचा नया रिकॉर्ड
लखनऊ, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के तहत 1 गीगावाट क्षमता हासिल कर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि 27 नवंबर 2025 तक प्राप्त हुई है, जो ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रदेश की मजबूत प्रतिबद्धता दिखाती है।
2.90 लाख घरों में सोलर रूफटॉप की स्थापना पूरी
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नवाचार, पारदर्शिता और सुशासन के कारण आज तक 2.90 लाख से अधिक घरों में सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इससे लोगों को न केवल बिजली बिल में बचत हुई है बल्कि अतिरिक्त आय का मार्ग भी खुला है।
इसके अलावा इस उपलब्धि से लगभग 4,000 एकड़ भूमि की बचत भी हुई है, क्योंकि रूफटॉप मॉडल में भूमि उपयोग की आवश्यकता नहीं होती।
2,600 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान
योजना के अंतर्गत नागरिकों को आर्थिक मदद देने के लिए अब तक—
- भारत सरकार द्वारा: 2,000 करोड़ रुपये
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा: 600 करोड़ रुपये
का अनुदान दिया गया है। इससे योजना में भागीदारी तेज़ी से बढ़ी है।
वेंडरों की संख्या 81 से बढ़कर 4,200 हुई
योजना शुरू होने पर सिर्फ 81 पंजीकृत वेंडर थे, लेकिन नीति में सरलता और पारदर्शिता के कारण यह संख्या बढ़कर 4,200 हो गई। इससे तकनीकी सहयोग, प्रतिस्पर्धा और सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आया है।
50,000 से अधिक रोजगार सृजित
सोलर पैनल उत्पादन, स्थापना, मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस जैसे क्षेत्रों में अब तक 50,000 से अधिक नए रोजगार पैदा हुए हैं। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश
प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर घर सौर ऊर्जा से जुड़कर आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे।




