ढाका, 01 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सेहत में मामूली सुधार देखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, 80 वर्षीय खालिदा जिया अस्पताल के बिस्तर पर थोड़ी हिल-डुल पा रही हैं और आसपास के लोगों की बातों का जवाब भी दे रही हैं। हालांकि मेडिकल टीम ने स्पष्ट किया है कि वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं और लगातार विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचाररत हैं।
विदेश ले जाने पर निर्णय टला
परिवार की चिंताओं के बावजूद उनको विदेश ले जाने का निर्णय फिलहाल स्थगित है। मेडिकल बोर्ड का कहना है कि लंबी उड़ान और वातावरण परिवर्तन उनके लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है। फिलहाल प्राथमिकता ढाका के एवरकेयर अस्पताल में सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करना है।
देशभर में दुआएं
बीएनपी नेताओं और समर्थकों ने बताया कि खालिदा की बेहतर सेहत के लिए देशभर में दुआएं की जा रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य में तेज सुधार होता है, तो भविष्य में उन्हें सिंगापुर या लंदन एडवांस ट्रीटमेंट के लिए ले जाया जा सकता है।
तारिक रहमान की घर वापसी पर सरकार का संकेत
इस बीच, बांग्लादेश के विदेशी मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि लंदन में रह रहे बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान जब चाहें, तब बांग्लादेश लौट सकते हैं।
उन्होंने कहा—
“यदि वह आज लौटने का अनुरोध करें, तो सरकार कल ही वन-टाइम ट्रैवल पास जारी कर देगी। यह पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर है।”
विदेश में रहने वाले बांग्लादेशियों के लिए पासपोर्ट न होने पर भी ट्रैवल पास जारी करने की सुविधा उपलब्ध है।
तारिक की इच्छा—बीमार मां के पास लौटने की
तारिक, जो 2008 में कई मामलों के बीच लंदन चले गए थे, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अपनी बीमार मां के पास रहना चाहते हैं, लेकिन “यह फैसला पूरी तरह उनके हाथ में नहीं है।”
गौरतलब है कि खालिदा जिया को पिछले सप्ताह दिल और फेफड़ों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह अभी CCU में इलाजरत हैं।




