इंदौरः जीएसीसी कॉलेज में आज युवा संगम कार्यक्रम, 800 युवाओं को मिलेगी नौकरी
इंदौर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा लगातार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (जीएसीसी) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
800 पदों पर होगी भर्ती, कई प्रतिष्ठित कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार उप संचालक पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस मेले में 800 से अधिक युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा। रामा फॉस्फेट्स, पीवीआर आइनॉक्स, आइसेक्ट, एप्पल फ्लेक्सपैक, जस्ट डायल, पेटीएम, ब्लिंकिट, केएफसी (सैफायर फूड), डॉ. रेड्डीज, ओशन मोटर्स, इंस्टा कनेक्ट्स सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां इंटरव्यू लेंगी।
बैक ऑफिस, कंप्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, सेल्स, बीपीओ, पैकेजिंग, हेल्पर, डिजिटल मार्केटिंग, और तकनीकी पदों (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर आदि) पर नियुक्तियां की जाएंगी।
योग्यता और आवश्यक दस्तावेज
रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। योग्यता—
- पाँचवीं, आठवीं, हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक
- आईटीआई या तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवार भी पात्र
उम्मीदवारों को अपने—
- बायोडेटा
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां
साथ लानी होंगी।
व्यवसाय शुरू करने की जानकारी भी मिलेगी
मण्डलोई ने बताया कि मेले में युवाओं को नौकरी के साथ आत्मनिर्भर बनने हेतु स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए उपलब्ध लोन योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।




