फतेहपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे बने ट्रांसफार्मर के पक्के चबूतरे से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया।
शादी से लौटते समय हुआ हादसा
यह हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे के पास हुआ। तीनों युवक अपने मित्र की बहन की शादी में शामिल होने फरीदपुर मोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस आए थे। समारोह से लौटते समय उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर के चबूतरे से टकरा गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में जिन दो युवकों की मृत्यु हुई, उनमें शामिल हैं—
- अमित कुमार (22) पुत्र गोपीचंद, निवासी बकालपुर, जनपद एटा
- शिवम कनौजिया (24) पुत्र स्व. रामकिशन कनौजिया, निवासी अमौली, जनपद फतेहपुर
गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान—
- पुनीत तिवारी (23) पुत्र सुजीत तिवारी, निवासी हरैया, थाना पिहानी, हरदोई
को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया।
प्रशिक्षण के लिए कानपुर में रहते थे तीनों
कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा के अनुसार, तीनों युवक हैलट अस्पताल, कानपुर में एक्स-रे टेक्निशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। शादी कार्यक्रम से लौटते समय यह हादसा हो गया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिंदकी पहुँचाया। डॉक्टरों ने अमित और शिवम को मृत घोषित कर दिया। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




