कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये हुआ सस्ता, नई दरें लागू
नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। साल के अंतिम महीने की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी साबित हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपये तक की कटौती लागू कर दी है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें देशभर में घटाई गई हैं। दिल्ली में इसकी दर 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में कीमत 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये, मुंबई में 1542 रुपये से घटकर 1531.50 रुपये, तथा चेन्नई में 1750 रुपये से घटकर 1739.50 रुपये हो गई है।
तेल विपणन कंपनियों द्वारा की गई यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट, फूड चेन और छोटे व्यवसायों को कुछ हद तक राहत देगी, क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग सबसे अधिक इन्हीं सेक्टरों में होता है। कंपनियों ने कीमतों में यह संशोधन वैश्विक बाजार के रुझानों और टैक्स संरचना में उतार-चढ़ाव के आधार पर किया है।
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम यथावत
सरकारी कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में उपलब्ध है। अन्य शहरों में कीमतें इस प्रकार हैं—
- मुंबई: 852.50 रुपये
- लखनऊ: 890.50 रुपये
- करगिल: 985.50 रुपये
- पुलवामा: 969 रुपये
- बागेश्वर: 890.50 रुपये
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार अपेक्षाकृत स्थिर है, इसलिए घरेलू रसोई गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया।




