धर्मशाला में विद्यार्थियों ने देखी सदन की कार्यवाही
धर्मशाला, 01 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को चंबा जिले के भटियात उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल के छात्र–छात्राओं ने तपोवन स्थित सदन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा और लोकतांत्रिक प्रणाली की कार्यप्रणाली को समझा।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से मुलाकात
सदन की कार्यवाही देखने के बाद विद्यार्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की। गौरतलब है कि ये सभी छात्र–छात्राएं उनके ही निर्वाचन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। अध्यक्ष ने बच्चों को संसद और विधानसभा की प्रक्रियाओं, नियमों और लोकतांत्रिक व्यवस्था के महत्व के बारे में जानकारी दी।
“युवाओं को संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान होना जरूरी”
छात्रों से संवाद करते हुए पठानिया ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े मंच हैं, जहां देश के विकास और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष प्रश्न उठाता है और सरकार जवाब देती है, यही स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है।
पठानिया ने कहा कि आज के युवाओं को संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनकर लोकतंत्र के प्रहरी की भूमिका निभा सकें।
सदन की प्रक्रिया और जनप्रतिनिधियों की भूमिका समझाई
उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि सदन में नियमों के दायरे में रहते हुए अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को उठाते हैं और उनके समाधान की दिशा में सार्थक चर्चा करते हैं। उन्होंने छात्रों को सत्र संचालन, प्रश्नकाल, शून्यकाल और विधायी कार्यों से भी अवगत कराया।
अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे दौरों से युवाओं में लोकतंत्र की समझ और जागरूकता बढ़ती है।




