वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जोन 8 पर देखी सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत, अधिकारियों की एक दिन की तनख्वाह कटने के आदेश
लखनऊ, 01 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को नगर निगम के जोन-8 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की खराब स्थिति देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। महापौर सुषमा खर्कवाल भी इस दौरे में उनके साथ रहीं।
खन्ना ने नालियों में जमा गंदगी, नियमित सफाई न होने, सड़कों पर कूड़ा बिखरा मिलने और सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति को बड़ी लापरवाही बताते हुए जोनल अधिकारी विकास सिंह, सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी और एसएफआई मीरा राव सहित पूरी टीम का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
तेलीबाग, सुभानी खेड़ा और मोहारीबाग में गंदगी देख मंत्री भड़के
निरीक्षण के दौरान वे सबसे पहले खरिका प्रथम वार्ड पहुंचे, जहां तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग में नालियां महीनों से साफ न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। महापौर ने भी सफाई कर्मियों के ड्रेस कोड का पालन न करने और अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही बताया।
मंत्री ने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं में है, और इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तुरंत सुधार लाने और नालियों व सड़कों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड में भी खराब स्थिति
इसके बाद खन्ना इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड पहुंचे। यहां ईश्वरी खेड़ा गांव की स्थिति भी संतोषजनक न मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, जोनल अधिकारी, सेनेटरी स्टाफ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




