12 लाख का अवैध गुटखा एवं सुपारी बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
महोबा, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सोमवार को पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध गुटखा और सुगंधित सुपारी का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी अब भी फरार हैं।
थाना महोबकंठ पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भूरा टूडर मोड़ पर छापेमारी कर पनवाड़ी के पाठकपुरा मुहाल निवासी मयंक यादव (26) को पकड़ा। उसके कब्जे से 15 बोरे सुपर किंग सुगंधित सुपारी बरामद हुई, जिनमें कुल 3,38,280 पाउच शामिल हैं।
टीम ने अवैध सुपारी के परिवहन में लगे एक लोडर पिकअप (UP93CT8207) और एक चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है।
थाना महोबकंठ के एसएसआई कन्हैयालाल यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार के साथ यह संयुक्त कार्रवाई अवैध गुटखा, सुपारी और तंबाकू उत्पादों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए चल रहे अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चार फरार आरोपियों की पहचान भी सार्वजनिक की है। इनमें शामिल हैं—
- जाहर यादव, निवासी पाठकपुरा, पनवाड़ी
- नरेंद्र गुप्ता, निवासी तिवारीपुरा
- संतोष साहू, निवासी तिवारीपुरा
- महेंद्र राजपूत, निवासी हल्लू कॉलोनी, नौगांव (छतरपुर, मप्र)
पुलिस टीम फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध तंबाकू उत्पादों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




