जालौन पुलिस का ऑपरेशन क्लीन सफल
उरई, 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस ने रविवार देर रात “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के एक शातिर अपराधी गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया। पुलिस के साथ दो बार हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों धर्मेंद्र कुमार और मोतीलाल के पैरों में गोली लगी, जबकि दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
सूचना मिलते ही शुरू हुआ सर्च अभियान
कोंच कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार के बेगूसराय जिले से जुड़े अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। इस पर एसओजी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने भेंड़-दिरावटी मार्ग पर चेकिंग तेज कर दी।
रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हुए और पकड़े गए।
दूसरी मुठभेड़ में बचे बदमाश भी धरे गए
दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। एसपी दुर्गेश कुमार के निर्देश पर जिले भर में नाकाबंदी की गई। देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बदमाश कोंच रोड से जालौन की ओर भाग रहे हैं।
पावर हाउस के पास जालौन कोतवाली और सिरसा कलार पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की। जवाब में बदमाशों ने फिर फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हुए और गिरफ्तार कर लिए गए।
इनकी पहचान सुनील शाह और रोशन कुमार के रूप में हुई।
गिरोह से हथियार और लूट का माल बरामद
पुलिस ने मौके से बरामद किए:
- दो अवैध तमंचे
- जिंदा कारतूस और खोखे
- पल्सर मोटरसाइकिल
- महिलाओं के आभूषण साफ करने के उपकरण
- सोने-चांदी के लूटे गए जेवर
यह गिरोह महिलाओं के आभूषण सफाई के बहाने लूटपाट करता था।
एसपी का बयान
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि जालौन में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, और पुलिस की सक्रियता से एक बड़े गिरोह को खत्म किया गया है।




