फुलवरिया बाईपास पर दर्दनाक हादसा
बलरामपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। फुलवरिया बाईपास पर सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी बस की आमने-सामने टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस पलटते ही आग का गोला बन गई।
2 की मौत, 24 लोग घायल
दुर्घटना में बस सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया, जहां से पांच की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।
60 से अधिक यात्री थे सवार
जानकारी के मुताबिक बस (UP22 AT 0245) में करीब 60–62 यात्री सवार थे, सभी नेपाल के रहने वाले, जो सोनौली से दिल्ली जा रहे थे। फुलवरिया चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक (UP21 DT 5237) से जोरदार टक्कर होते ही बस में अचानक तेज धमाका हुआ और आग भड़क उठी। कई यात्रियों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।
राहत-बचाव में जुटी पुलिस व फायर टीम
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बस और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। कुछ देर के लिए फुलवरिया बाईपास पर यातायात रोकना पड़ा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया।
जांच जारी, टक्कर के कारणों की पड़ताल
एसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि जोरदार टक्कर से बस के फ्यूल टैंक में आग लगी, जिससे पूरा वाहन जल गया। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।




