अररिया, 02 दिसंबर (हि.स.)।
भारत–नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं वाहिनी बथनाहा ने तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात 1350 बोतल नेपाली शराब जब्त की। यह कार्रवाई एसएसबी की विशेष नाका गश्ती टीम ने चंदा डुमरी गांव के पास की।
सीमा स्तंभ के पास से बरामद हुई शराब
एसएसबी के अनुसार, भारतीय सीमा में प्रवेश के लगभग 5 किलोमीटर अंदर, सीमा स्तंभ संख्या 187 के नजदीक विशेष पेट्रोलिंग के दौरान यह शराब पकड़ी गई। कुल 405 लीटर नेपाली शराब तीन मोटरसाइकिलों पर लादकर लाई जा रही थी।
एक तस्कर गिरफ्तार
टीम ने कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. अख्तर, पिता मो. बिल्ट, निवासी कोशिकापुर फुलकाहा, के रूप में हुई है। बाकी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
एसएसबी की सतर्कता से नाकाम हुई तस्करी
एसएसबी ने बताया कि यह शराब नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाकर तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी। गश्ती टीम ने समय रहते नाका बंदी कर पूरी खेप को जब्त कर लिया। तीनों मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली गईं।
आबकारी विभाग को सौंपा गया माल
सभी बरामद शराब और गिरफ्तार तस्कर को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया है। विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है।




