रायपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)।
शीतकालीन अवधि में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर–येलहंका (बेंगलुरु)–बिलासपुर के बीच 5–5 फेरों के लिए साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे के अनुसार इस विशेष ट्रेन में बर्थ की पर्याप्त उपलब्धता है, जिससे यात्रियों को सफर में सुविधा मिलेगी।
2 दिसंबर से बिलासपुर से शुरुआत, 3 दिसंबर से येलहंका से वापसी
रेलवे के अनुसार,
- गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर–येलहंका शीतकालीन स्पेशल
हर मंगलवार 2 से 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी। - गाड़ी संख्या 08262 येलहंका–बिलासपुर स्पेशल
हर बुधवार 3 से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित होगी।
जहां-जहां रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव निम्न स्टेशनों पर निर्धारित है:
बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया।
20 कोचों वाली विस्तृत रेक संरचना
यात्रियों की विभिन्न श्रेणी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- एसी द्वितीय श्रेणी
- एसी तृतीय श्रेणी
- एसी तृतीय इकोनॉमी
- स्लीपर कोच
- सामान्य श्रेणी कोच
- एसएलआरडी
- जनरेटर कार
भीड़ से राहत की उम्मीद
रेलवे ने बताया कि शीतकालीन सीजन में बेंगलुरु की ओर विशेष रूप से भारी भीड़ रहती है। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प देगी और त्योहार व अवकाश सीजन में यात्रा दबाव को कम करेगी।




