तूफान के असर से मौसम बिगड़ा
चक्रवाती तूफान दित्वा के प्रभाव के कारण पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज मौसम पूरी तरह खराब है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी वजह से पुडुचेरी में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल बंद रखे गए हैं।
दित्वा हुआ कमजोर लेकिन खतरा बरकरार
विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवाती तूफान दित्वा अब कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है। इसके बावजूद इसका असर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में जारी रहेगा। तूफान तीन किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है।
पुडुचेरी में स्कूल बंद
शिक्षा मंत्री ए. नामचिवायम ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए आज पूरे पुडुचेरी में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। विभाग ने परिवारों से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।
तमिलनाडु में जनजीवन प्रभावित
तमिलनाडु के कई तटीय जिलों में रातभर तेज बारिश हुई। मदुरै में दक्षिण मासी स्ट्रीट पर जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा। चेन्नई में भी आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आगे का मौसम
विभाग ने अनुमान जताया है कि तूफान धीरे-धीरे तट की ओर बढ़ेगा। इसलिए अगले कुछ घंटों में पुडुचेरी और उत्तर तमिलनाडु में बारिश और तेज हवा का असर जारी रह सकता है।




