झगड़े की जांच करने गए सिपाही को पीट-पीटकर किया अधमरा, कानपुर रेफर
हमीरपुर, 03 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में शिकायत पर जांच करने पहुंचे सिपाही पर महिलाओं और उनके परिजनों ने बर्बर हमला कर दिया। सिपाही को बांधकर पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि चौकी प्रभारी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
शिकायत की जांच करने पहुंचा था सिपाही
जानकारी के अनुसार, गांव के चौकीदार फूल सिंह निषाद के बेटे और पड़ोसी लाखन निषाद के पुत्र योगेश व मुकेश के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ था। इसी शिकायत की जांच के लिए मंगलवार देर रात मनकी पुलिस चौकी के सिपाही आशीष मौर्या गांव पहुंचे।
जिस पर नाराज योगेश, मुकेश और उनकी महिलाओं ने सिपाही को पकड़कर बांध दिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
चौकी प्रभारी पर भी हमला, कार चढ़ने का आरोप
सूचना पाकर चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद कार लेकर मौके पर पहुंचे। आरोपित पक्ष के लोग उन पर भी झपट पड़े। अपनी जान बचाने के लिए दरोगा गाड़ी लेकर पीछे हटे, इस दौरान योगेश और मुकेश कार की चपेट में आकर घायल हो गए।
इसके बाद आरोपितों ने चौकी प्रभारी की कार पर पथराव भी किया।
गांव में तनाव, तीन गंभीर घायल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। सिपाही आशीष मौर्या की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। योगेश और मुकेश को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जांच जारी, गिरफ्तारी की तैयारी
एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि सिपाही पर हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है। वर्तमान में गांव में हालात सामान्य रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।




