छात्र-छात्राओं ने कृषि, कचरा प्रबंधन व हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकी को मॉडल में दिखाया
मुरादाबाद, 3 दिसंबर। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को बिजनौर और संभल जिलों के 57 प्रतिभागियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। छात्रों ने कृषि, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा और उभरती प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नवाचार से भरे मॉडल प्रदर्शित किए।
कार्यक्रम का विषय “विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत” रखा गया था, जिसके अनुरूप बच्चों ने आधुनिक खेती, नवीकरणीय ऊर्जा, गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य-सफाई और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों से जुड़े नवीन विचार प्रस्तुत किए।
मॉडल्स के मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में वीरेश कुमार, डॉ. मधुसूदन यादव और डॉ. राजीव कुमार शामिल रहे। निर्णायकों ने सभी प्रोजेक्ट्स का गहराई से निरीक्षण किया और छात्रों को आगे भी नवाचार की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। विजेता प्रतिभागियों की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य मेजर सुदेश भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर की। विज्ञान प्रभारी नरेंद्र सिंह और बबीता मेहरोत्रा ने संचालन किया। इस अवसर पर मो. शारिब, अनुज त्यागी, विशाल अग्रवाल, नितिन कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह और पंकज कुमार शर्मा सहित शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
मुरादाबाद में आयोजित इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी ने छात्रों की जिज्ञासा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को मंच प्रदान किया। प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल यह संकेत देते हैं कि नई पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और तकनीकी नवाचार को गंभीरता से समझ रही है और भविष्य के लिए नए समाधान तलाश रही है।




