रांची के डीसी-एसएसपी ने परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि
रांची, 03 दिसंबर। परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर सोमवार को राजधानी रांची में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। अधिकारियों ने कहा कि अल्बर्ट एक्का की वीरता और बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है।
“उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा”—डीसी
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में लांस नायक अल्बर्ट एक्का ने अदम्य साहस और असाधारण वीरता का परिचय दिया। उन्होंने दुश्मन की गोलाबारी के बीच मोर्चा संभालते हुए देश की रक्षा की और सर्वोच्च बलिदान दिया। डीसी ने बताया कि राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी गाथा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी।
“देश ऐसे वीर सपूतों को कभी नहीं भूल सकता”—एसएसपी
एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि अल्बर्ट एक्का की शौर्य गाथा कर्तव्य, अनुशासन और देशप्रेम का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के इस वीर सिपाही ने युद्धक्षेत्र में जो साहस दिखाया, वह भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। एसएसपी ने कहा कि राष्ट्र हमेशा ऐसे वीर सपूतों का ऋणी रहेगा।
स्थानीय लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
पुण्यतिथि के अवसर पर कई स्थानीय नागरिक, पूर्व सैनिक और सामाजिक संगठनों के सदस्य भी अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और वीर शहीद को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।




