व्यापारी से ठगी करने वाला फिल्म प्रोड्यूसर प्रयागराज से गिरफ्तार
कानपुर, 03 दिसंबर। कानपुर में व्यापारी से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर इरशाद आलम को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इरशाद ने व्यापारी मोहम्मद शोएब से जमीन दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 30 लाख रुपये वसूल लिए और बाद में जमीन सरकारी अधिग्रहण में निकली। मामले में रंगदारी मांगने का भी आरोप है।
जमीन के नाम पर 3.30 करोड़ हड़पे
सिविल लाइंस निवासी पीड़ित शोएब पोल्ट्री फार्म और अंडे के व्यवसाय से जुड़े हैं। व्यवसाय बढ़ाने के लिए उन्हें गोदाम के लिए जमीन चाहिए थी। उसी क्रम में उनकी मुलाकात रिक्की उर्फ रफी के माध्यम से जाजमऊ गज्जूपुरवा निवासी इरशाद आलम से कराई गई। इरशाद आलम साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘ताजमहल’ के को-प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं।
इरशाद ने शोएब को 1.65 करोड़ में जमीन बेचने की बात कही और नोटेरियल अनुबंध तैयार कर रकम ले ली। बाद में उसने कीमत दोगुनी बताते हुए दोबारा 1.65 करोड़ रुपये और ले लिए।
जमीन सरकारी निकली, पैसे मांगने पर धमकाया
जब शोएब ने जमीन की जांच कराई तो पता चला कि वह पहले से ही सरकार द्वारा अधिकृत की जा चुकी है। रुपए वापस मांगने पर इरशाद अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और 60 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।
प्रयागराज से गिरफ्तारी
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार के आदेश पर बेकनगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने इरशाद आलम और अनवर शेख को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ जारी है।




