सहकारी संस्थाएं किसानों को सशक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल, 03 दिसंबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना सहकारी संस्थाओं की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 को प्रदेश में ‘कृषि एवं किसान वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए सहकारिता विभाग को कृषि विपणन सहकारी समितियों को मजबूत करने और किसानों को फसल के उचित मूल्य दिलवाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे।
मुख्यमंत्री बुधवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने इस दौरान अपेक्स बैंक की 4 करोड़ 27 लाख रुपये की अंश पूंजी का लाभांश चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया। बैठक में विभाग की दो वर्ष की उपलब्धियां और आने वाली तीन वर्षों की कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
मुख्यमंत्री के निर्देश
डॉ. यादव ने कहा कि सहकारी समितियों का तेज गति से कंप्यूटराइजेशन किया जाए, ताकि किसानों को सभी सुविधाएं पारदर्शिता और सुगमता से मिल सकें। उन्होंने समिति पदाधिकारियों की वार्षिक संपत्ति विवरण जमा करने की प्रणाली अनिवार्य करने और पंचायत स्तर पर नए पैक्स स्थापित करने के निर्देश दिए।
सहकारिता विभाग की प्रमुख उपलब्धियां
- 15 जिला सहकारी बैंकों को सुदृढ़ करने के लिए 50-50 लाख रुपये की अंशपूंजी जारी।
- एम-पैक्स का कंप्यूटराइजेशन और ऑनलाइन ऑडिट में मध्य प्रदेश देश में अग्रणी।
- किसानों को एसएमएस के जरिए खातों की जानकारी उपलब्ध।
- पैक्स में बहुउद्देशीय गतिविधियों का संचालन शुरू।
- 4460 कॉमन सर्विस सेंटर, 4518 पीएम किसान समृद्धि केंद्र, 63 जन औषधि केंद्र स्थापित।
- 4060 माइक्रो एटीएम पैक्स को वितरित।
- पूसा बासमती धान खरीद हेतु मैजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध।
- एमपी चीता ब्रांड के बीज लॉन्च।
आने वाले तीन वर्षों की योजना
- पैक्स के डिफॉल्टर किसानों को मुख्यधारा में लाया जाएगा।
- ग्राहकों को क्यूआर कोड सुविधा और इंटरनेट बैंकिंग (व्यू) उपलब्ध कराई जाएगी।
- युवा और महिलाओं के कौशल विकास हेतु सहकारी क्षेत्र में कौशल इको सिस्टम का विस्तार।




