जबलपुर में एक दिन के अंतर से दूसरा बड़ा अग्निकांड, कपड़ों के शोरूम में भीषण आग
जबलपुर, 4 दिसंबर। शहर में लगातार दूसरे दिन बड़ा अग्निकांड हुआ है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात बड़े फुहारा क्षेत्र के घमंडी चौक स्थित रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम ‘अतिशय कलेक्शन’ में अचानक भीषण आग भड़क उठी। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान बंद होने के कुछ समय बाद शटर के बाहर धुआं उठता दिखाई दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। शुरुआती जांच में आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। कपड़ों की अधिकता और ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
दमकल की कई गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग की तीव्रता को देखते हुए फायर कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर धुआं और लपटें इतनी तेज थीं कि आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा।
सुरक्षा कारणों से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। पुलिस ने इलाके में भारी भीड़ को देखते हुए बैरिकेड्स लगाकर यातायात डायवर्ट किया।
लाखों रुपये के नुकसान की आशंका
अतिशय कलेक्शन में बड़ी मात्रा में रेडीमेड कपड़ों का स्टॉक मौजूद था। आग के कारण अंदर रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है, हालांकि अंतिम मूल्यांकन फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक द्वारा किया जाएगा।
एक दिन में दूसरा बड़ा हादसा
जबलपुर शहर एक दिन पहले भी बड़े अग्निकांड का सामना कर चुका है। लगातार दो दुर्घटनाओं ने प्रशासन और फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और फायर विभाग आग के सही कारणों की विस्तृत जांच कर रहे हैं।




