कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीन चीतों को करेंगे रिलीज
भोपाल, 04 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ‘वीरा’ और उसके दो शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज करेंगे। कूनो में चीतों के पुनर्वास और अनुकूलन के इस महत्वपूर्ण चरण को विशेषज्ञ प्रोजेक्ट की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कूनो राष्ट्रीय उद्यान का वर्ष 2026 का कैलेंडर और ‘फील्ड मैन्युअल फॉर क्लीनिकल मैनेजमेंट ऑफ फ्री-रेंजिंग चीताज इन कूनो नेशनल पार्क’ का भी विमोचन करेंगे। साथ ही पार्क परिसर में नव-निर्मित सोवेनियर शॉप का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2:15 बजे शिवपुरी जिले के अहेरा पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से कूनो जाएंगे। कार्यक्रम के बाद वे ग्वालियर और फिर खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रोजेक्ट चीता की सफलता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। बाद में दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते कूनो लाए गए। तीन वर्षों में कूनो और गांधी सागर अभयारण्य में चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है।
जनसम्पर्क विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रोजेक्ट चीता को ‘इनोवेटिव इनिशिएटिव्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। अब तक 5 मादाओं ने 6 बार शावकों को जन्म दिया है, जो चीतों की सफल अनुकूलन क्षमता का संकेत है।
सतत निगरानी और सुरक्षा
लायन प्रोजेक्ट के क्षेत्र निदेशक उत्तम शर्मा के अनुसार, रेडियो-ट्रेकिंग टेक्नोलॉजी और फील्ड टीमों के माध्यम से चीतों की 24×7 निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम कूनो के परोंड वन क्षेत्र में आयोजित होगा, जो पर्यटन जोन में आता है। इससे ईको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस का उद्देश्य चीतों के संरक्षण, उनके आवास की सुरक्षा और वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है। कूनो में आज होने वाली यह रिलीज इसी लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।




