बेलदा में एक दिन में तीन सड़क दुर्घटनाएं, 8 लोग घायल
मेदिनापुर, 4 दिसंबर। पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा क्षेत्र में बुधवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा। अलग-अलग स्थानों पर तीन दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहली दुर्घटना: अर्जुनी में बाइक ने किशोरी को मारी टक्कर
पहली घटना बेलदा–एगरा राज्य मार्ग के अर्जुनी इलाके में हुई। दो युवक बाइक से बेलदा जा रहे थे, तभी सड़क पार कर रही एक किशोरी को टक्कर लग गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और सभी को अस्पताल भेजा।
दूसरी दुर्घटना: राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर बड़ा हादसा
दूसरी दुर्घटना खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के श्यामपुरा इलाके में हुई। दासपुर के दो निवासी ओडिशा डॉक्टर दिखाने जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार से जा टकराई। हादसे में तीनों घायल हुए। साइकिल सवार की हालत गंभीर होने पर उसे अन्य अस्पताल रेफर किया गया।
तीसरी दुर्घटना: रानीसराय में बाइक–साइकिल की भिड़ंत
तीसरा हादसा शाम को रानीसराय क्षेत्र में हुआ। पेट्रोल पंप से बाइक निकालते समय उसकी साइकिल से टक्कर हो गई। दोनों सवार घायल हुए। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को कब्जे में लिया।
पुलिस की अपील: सड़क पर बरतें सावधानी
बेलदा थाना पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों की जांच की जा रही है। लगातार होने वाली दुर्घटनाओं के बाद पुलिस ने लोगों से सड़क पर सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।




