म्यांमार में 3.7 तीव्रता का भूकंप
नेपीडॉ (म्यांमार), 09 दिसंबर (हि.स.)। भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार रात 1:21 बजे दर्ज किया गया।
एनसीएस ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन से 30 किमी की गहराई पर था, जहां हल्का कंपन महसूस किया गया। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
24 घंटे में तीसरी बार हिली धरती
म्यांमार में पिछले 24 घंटों में यह तीसरा भूकंप है। सोमवार को दो बार झटके महसूस किए गए थे—
- सुबह 10:18 बजे — 3.8 तीव्रता का भूकंप, केंद्र 80 किमी गहराई पर
- दोपहर 3:46 बजे — 3.5 तीव्रता का भूकंप, केंद्र 10 किमी गहराई पर
लगातार तीन भूकंपों ने क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
भूकंप-प्रवण क्षेत्र है म्यांमार
विशेषज्ञों के अनुसार म्यांमार भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह चार प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है—
- भारतीय प्लेट
- यूरेशियन प्लेट
- सुंडा प्लेट
- बर्मा प्लेट
इसी कारण यहां मध्यम और तेज झटके बार-बार दर्ज किए जाते रहते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह क्षेत्र “सिस्मिक हॉटस्पॉट” की श्रेणी में आता है।
अभी तक किसी बड़े नुकसान या घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि प्लेट मूवमेंट जारी रहने के कारण आने वाले दिनों में झटके दोबारा महसूस हो सकते हैं।




