भोपाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की नींव रखे जाने का विरोध अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने 2 नंबर स्टॉप स्थित एक सार्वजनिक शौचालय का नाम ‘बाबर सुलभ शौचालय’ रखने की कोशिश की, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी धर्मस्थल के निर्माण पर आपत्ति नहीं है, लेकिन उसका नाम ऐसा होना चाहिए जो देश की विरासत और सम्मान को दर्शाए। उन्होंने मांग की कि यदि मस्जिद बनाई जानी है तो उसका नाम अब्दुल कलाम, अशफाकउल्ला खान जैसे देशभक्तों के नाम पर रखा जाना चाहिए, न कि किसी विदेशी आक्रांता बाबर पर।
तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि पश्चिम बंगाल सरकार बाबरी मस्जिद नामकरण पर आगे बढ़ती है तो देशभर में बड़ा विरोध आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “बाबर सुलभ शौचालय” का बड़ा बैनर लेकर शौचालय पर लगाने की कोशिश की। इसी दौरान मौके पर तैनात पुलिस और QRF (क्विक रिस्पांस फोर्स) ने उन्हें रोक लिया। शौचालय की ओर बढ़ते ही कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहसबाज़ी व धक्का-मुक्की हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए बैनर जब्त कर लिया। इसके बाद प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।
मौके पर 40 से अधिक QRF जवान और लगभग 30 पुलिसकर्मी तैनात थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की नींव रखी थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।




