नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों को विशेष रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। बिहार विधानसभा में मिली शानदार जीत और सत्र के सफल संचालन के बाद यह कार्यक्रम एकता और समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सांसद अलग-अलग समूहों में बसों से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। सभी सांसदों को 6–7 के समूह में बैठाया गया, और प्रत्येक टेबल पर एक केंद्रीय मंत्री मौजूद था। प्रधानमंत्री ने स्वयं हर टेबल पर जाकर सांसदों से हालचाल पूछा और आत्मीयता से भोजन करवाया।
रात्रिभोज के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—
“एनडीए परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सब मिलकर आने वाले वर्षों में राष्ट्र के विकास पथ को सुदृढ़ करेंगे।”
देश की विविधता को मेन्यू में पिरोया गया
सूत्रों के अनुसार इस रात्रिभोज की सबसे बड़ी विशेषता उसका मेन्यू था, जिसमें पूरे देश की सांस्कृतिक विविधता शामिल थी। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक, हर राज्य के पारंपरिक व्यंजन सांसदों को परोसे गए। मेन्यू में शामिल कुछ प्रमुख पकवान:
- आंध्र प्रदेश का पलककुरा पप्पू
- काले मोती चिलगोजा पुलाव
- भिंडी सांवरिया
- महाराष्ट्र की मूंगफली की चटनी
- विभिन्न प्रकार के चावल और ज्वार की रोटी
इन व्यंजनों के माध्यम से “एक देश, विविध स्वाद” का भाव प्रस्तुत किया गया, जिससे समारोह का माहौल और भी सौहार्दपूर्ण हो गया।




