ढाका, 12 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत गंभीर हो गई है। ढाका के एवरकेयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया है और उन्हें इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 80 वर्षीय खालिदा पिछले कई महीनों से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं और 23 नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं।
सांस लेने में दिक्कत, ऑक्सीजन लेवल में गिरावट
अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने बताया कि खालिदा जिया को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम है, जबकि खून में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अभी उन्हें हाई-फ्लो नेजल कैनुला और बाइपैप मशीन से सपोर्ट दिया जा रहा है।
कई गंभीर समस्याएँ एक साथ
मेडिकल बोर्ड प्रमुख प्रो. डॉ. शहाबुद्दीन तालुकदार के अनुसार, हाल ही में उनके शरीर में कई गंभीर जटिलताएँ सामने आई हैं—
- किडनी फेल
- एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस
- गंभीर संक्रमण
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग
- डिससेमिनेटेड इंट्रावास्कुलर कोएगुलेशन (DIC)
- एओर्टिक वाल्व में दिक्कतें
उन्हें एडवांस्ड एंटीबायोटिक, एंटीफंगल थेरेपी और कई बार खून चढ़ाया जा चुका है।
डॉक्टरों ने अफवाहों से बचने की अपील की
मेडिकल बोर्ड ने जनता और मीडिया से अफवाहें न फैलाने की अपील की है। बीएनपी मीडिया सेल ने भी कहा है कि उनकी स्थिति बेहद नाज़ुक है और इलाज में सभी विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं।




