शिमला, 12 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिले के जुब्बल थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बिजली लाइन की मेंटेनेंस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय हिमांशु चौहान निवासी परौंठी (जुब्बल) के रूप में हुई है।
हादसा आईटीआई गेट के पास तब हुआ जब हिमांशु नियमित लाइन मेंटेनेंस कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद जैसे ही बिजली सप्लाई बहाल की गई, तभी लाइन में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से हिमांशु बुरी तरह झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ गया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सुरक्षा मानकों की जांच शुरू की
सूचना मिलते ही जुब्बल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिजली बहाल होते ही लाइन में अचानक तेज करंट दौड़ गया, जिसके संपर्क में हिमांशु आ गया।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि—
- क्या मेंटेनेंस के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था?
- क्या कर्मचारी को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे?
- क्या कार्य के दौरान लाइन को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित किया गया था?
मामला दर्ज, पोस्टमार्टम जारी
बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता कर्ण की शिकायत पर थाना जुब्बल में बीएनएस की धारा 125 और 289 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जुब्बल के एसएचओ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की अंतिम पुष्टि की जाएगी।




