इंदौर, 12 दिसंबर (हि.स.)। रणजीत अष्टमी के पावन अवसर पर शुक्रवार तड़के इंदौर के पश्चिम क्षेत्र स्थित प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर से बाबा की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा मार्ग भक्तिरस में डूब गया।
स्वर्ण रथ पर विराजित बाबा रणजीत हनुमान के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों का विशाल समूह मंदिर परिसर में जुटना शुरू हो गया था। यात्रा द्रविड़ नगर, महूनाका चौराहा, अन्नपूर्णा रोड, उषा नगर चौराहा और दशहरा मैदान स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर होते हुए वापस रणजीत हनुमान मंदिर पहुंच रही है। भीड़ इतनी अधिक है कि प्रभातफेरी ने 4 घंटे में मात्र 2 किलोमीटर का सफर तय किया।
रास्ते में हनुमंत ध्वज पताका ग्रुप ढोल-मंजीरों के साथ आकर्षक प्रस्तुति दे रहा है। महिलाओं की टोली पताका लेकर भजनों पर झूम रही है। जगह-जगह सुंदर झांकियां, कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस और डिजिटल झांकियां ‘रणजीत लोक’ को जीवंत कर रही हैं। महाकाल मंडलियों की उपस्थिति पूरे मार्ग को और अधिक आध्यात्मिक बना रही है।
गौरतलब है कि फूटी कोठी रोड स्थित रणजीत हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां स्थापित भगवान हनुमान की तलवार और ढाल लिए वीर मुद्रा वाली अद्वितीय प्रतिमा मंदिर की विशेष पहचान है। प्रतिमा के चरणों में स्थापित अहिरावण का स्वरूप इसे और भी दुर्लभ बनाता है। मंगलवार और शनिवार को यहां विशेष आरती के दौरान भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।




