रायपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)।
छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज शुक्रवार को कोरबा जिले में 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यक्रम आज अपरान्ह 3 बजे कोरबा के सीतामणी चौक में आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम कोरबा द्वारा प्रस्तावित 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा, जिनमें मुख्य रूप से सीसी रोड और नाली निर्माण शामिल हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन और जल निकासी की सुविधा प्राप्त होगी।
जिन कार्यों का होगा भूमिपूजन
- वार्ड क्रमांक 1 – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा के सामने सीसी रोड एवं नाली निर्माण
लागत : 10 लाख रुपये - वार्ड क्रमांक — (ईदगाह क्षेत्र) – इंदिरा नगर आंगनबाड़ी कलवर्ट तक नाली निर्माण
लागत : 30 लाख रुपये - वार्ड क्रमांक 6 – पुरानी बस्ती कोरबा में सर्वमंगला फ्लोर मिल से मंडारीर चौक तक सीसी रोड निर्माण
लागत : 12 लाख रुपये
इसके अलावा अन्य स्वीकृत कार्यों का भी भूमिपूजन किया जाएगा, जिनकी कुल लागत मिलाकर राशि 1.05 करोड़ रुपये होती है।
जनप्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित
कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे। उद्योग मंत्री देवांगन क्षेत्र के लोगों से संवाद भी करेंगे और चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से कोरबा शहर में बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर शहरी सेवाएँ मिलेंगी।




