रामगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में हुए दलित युवक सोनू कुमार राम की हत्या ने पूरे इलाके में रोष पैदा कर दिया है। शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने सुभाष चौक पर उग्र प्रदर्शन कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए। मृतक के परिवार के साथ कई स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे। इनमें पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
नेताओं ने की फास्ट ट्रैक में सुनवाई की मांग
पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने कहा कि यह हत्या अत्यंत जघन्य है और इसमें एक से अधिक लोगों की संलिप्तता होने की संभावना है। उन्होंने मांग की कि पुलिस सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए, ताकि कठोर सजा सुनिश्चित हो सके।
कांग्रेस नेता मुन्ना पासवान ने बताया कि युवक की हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए गए। आरोपित ने लगभग 80 दिनों तक शव को घर में छिपाए रखा और बाद में उन टुकड़ों को अलग-अलग क्षेत्रों में फेंक दिया। उन्होंने इस अपराध को अमानवीय और भीषण बताते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।
परिजनों ने भूमि, मुआवजा और नौकरी की मांग रखी
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष कई मांगें भी रखीं। इनमें
- मृतक परिवार को आवास हेतु भूमि आवंटन,
- सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा,
- पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता,
- नगर परिषद में अनुबंध आधारित रोजगार,
- और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शामिल है।
प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ और एसडीपीओ से तुरंत हस्तक्षेप करने की भी मांग की।
जांच जारी, तनाव बरकरार
घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।




